व्यापार
पीएफ पर ब्याज दर में बढ़ोतरी
नई दिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) जमा पर ब्याज दर शनिवार को 8.25 प्रतिशत तय कर दी. यह पिछले तीन साल में सर्वाधिक है.
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेन्द्र यादव की अध्यक्षता में शनिवार को ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 235वीं बैठक में 2023-24 के लिए ब्याज दर बढ़ाने का निर्णय लिया गया. सीबीटी ने 2023-24 के लिए सदस्यों के खातों में ईपीएफ संचय पर 8.25 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर जमा करने की सिफारिश की. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद ब्याज दर को सरकारी गजट में अधिसूचित किया जाएगा. इसके बाद ईपीएफओ खातों में ब्याज जमा करेगा.