बिलासपुर: दहेज में कार के लिए प्रताड़ना, थाने पहुंची बहू
बिलासपुर. शादी के दूसरे दिन ही ससुराल वाले दहेज के लिए महिला को प्रताड़ित करने लगे. वहीं 20 लाख नगद और कार लाने पर ही महिला को ससुराल आने की बात कही. यहातक एक बच्चा होने पर भी उससे मिलने नहीं आए. महिला थाने में ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस के अनुसार कतियापारा दुर्गा चौक निवासी डिम्पल कातिके (25 वर्ष) की 8 जुलाई 2022 को शादी मंडला जिले के ग्राम बिछिया निवासी देवेन्द्र कातिके उर्फ दिवाकर पिता रामप्रसाद कातिके (31 वर्ष) से हुई थी.
शादी के दूसरे दिन ही पति देवेन्द्र, ससुर रामप्रसाद, सास धनवती और ननद सीमा बोलने लगी की तिलक का 50 हजार रूपए नहीं लाई. तुम्हारी सोने की चेन और अंगूठी भी पतली है. इन सब बातों को लेकर ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे थे. 15 दिन बाद सभी बीजापुर जाकर रहने लगे. जिसके बाद से महिला को प्रताड़ित और मारपीट करना शुरू कर दिया गया. ससुराल पक्ष 20 लाख रूपए और कार लाने पर अच्छे से रखने की बात कहने लगे.