
भारतीय सेना ने बुधवार को भारी बर्फबारी के कारण सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर नाथुला में फंसे 500 से अधिक पर्यटकों को बचाया.
सेना के अधिकारी ने बताया कि पूर्वी सिक्किम में अचानक हुई बर्फबारी के बाद शून्य से कम तापमान का सामना करते हुए भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर के सैनिक फंसे हुए पर्यटकों को बचाने के लिए पहुंचे. जवानों ने फंसे हुए 500 से अधिक पर्यटकों को बचाया. सभी को गर्म भोजन और त्वरित चिकित्सा दी गई. सेना ने कहा कि त्रिशक्ति कोर सीमाओं की रक्षा करते हुए नागरिक प्रशासन और लोगों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहती है. इससे पहले 20 फरवरी को जम्मू-कश्मीर में सीआरपीएफ जवानों ने भारी बर्फबारी के कारण फंसे वाहनों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया था.