चोरों ने किया नकदी पार और साथ में कैमरे का डेटा भी ले गए
रायपुर: राजेंद्र नगर इलाके में एक आर्किटेक्ट के घर चोरी हो गई. अज्ञात चोरों ने घर में धावा बोलकर चार लाख रुपए नकद सहित सीसीटीवी कैमरे का डेटा भी ले भागे. इसकी शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
पुलिस के मुताबिक मानसी हाइट्स निवासी आर्किटेक्ट अमित जैन के रिश्तेदार की जगदलपुर में शादी थी. वे परिवार सहित शादी में शामिल होने चले गए थे. इस बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर में धावा बोला. अलमारी का लॉकर खोलकर उसमें रखे 4 लाख रुपए नकद व गहने लेकर फरार हो गए. चोर जाते-जाते घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की मेमोरी कार्ड भी अपने साथ ले गए. इसकी शिकायत पर राजेंद्र नगर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है. आरोपियों का अब तक पता नहीं चल पाया है.
फुटेज खंगाल रहे
पीड़ित के मकान के अलावा सोसाइटी में 5 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. पुलिस इनके फुटेज खंगाल रही है. पीड़ित के घर में लगा वायरलेस कैमरा भी खराब पड़ा है. इस कारण उसमें किसी का फुटेज नहीं दिख रहा है. मामले में घर में काम करने वाली नौकरानी पर शक जताया जा रहा है.