तकनीकी

Google Maps का नया फीचर हर यूजर को आएगा पसंद

Google Maps अनजान रास्तों पर यूजर्स को सही राह दिखाते हुए मंजिल तक पहुंचाता है. कंपनी भी यूजर्स को बेस्ट एक्सपीरियंस देने के लिए गूगल मैप्स में अपडेट के जरिए नए-नए फीचर ला रही है. इसी कड़ी में अब गूगल मैप्स में एक बड़े काम के फीचर की एंट्री हुई है. गूगल ने पिछले साल कई नए फीचर्स को लॉन्च किया था. Glanceable Directions इन्हीं में से एक था. यह फीचर फोन की लॉक स्क्रीन पर रियल टाइम ETA और टर्न-बाइ-टर्न डायरेक्शन बताता है. फीचर को कंपनी ने लॉन्च तो कर दिया था, लेकिन इसका रोलआउट अब शुरू हुआ है. रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल मैप्स का यह फीचर धीरे-धीरे यूजर्स के लिए रिलीज किया जा रहा है.

ऐंड्रॉयड पुलिस की मानें तो ऐंड्रॉयड वर्जन 11.116 और iOS 6.104.2 के ग्लोबल यूजर्स को यह मिलना शुरू हो गया है. यह फीचर ऑन करने पर यूजर्स को लॉक स्क्रीन पर रियल-टाइम अपडेट, ETA (estimated arrival time) और अगले टर्न की जानकारी मिल जाएगी. यह यूजर्स के ओवरऑल नैविगेशन एक्सपीरियंस को काफी शानदार बना देगा. यह फीचर स्टार्ट बटन न प्रेस होने पर भी रूट ओवरव्यू दिखाता है, जिससे यूजर अपने सफर को मॉनिटर भी कर सकते हैं. 

ऐसे करें ऑन

गूगल मैप्स में यह फीचर बाइ डिफॉल्ट बंद ही रहता है. इसे ऑन करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:

1- सबसे पहले गूगल मैप्स ऐप में जाएं.

2- ऊपर राइट साइड में मौजूद अपने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें.

3- सेटिंग्स ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

4- स्क्रॉल करके नैविगेशन सेटिंग्स में आएं.

5- Glanceable directiond while navigating वाले ऑप्शन का टॉगल ऑन कर दें. 

लेंस इन मैप्स फीचर की भी एंट्री

गूगल मैप्स का यह फीचर भी यूजर्स को काफी पसंद आएगा. गूगल मैप्स में पहले Search with Live View का ऑप्शन मिलता था. अब कंपनी ने इसकी जगह लेंस इन मैप्स ऑफर करना शुरू कर दिया है. यह AI और AR (Augmented Reality) का कॉम्बिनेशन है, जो यूजर्स को आसपास की जगहों के बारे में जानकारी देता है. यूजर सर्च बार में लेंस आइकन पर टैप करके नजदीकी एटीएम, स्टेशन और रेस्त्रां के साथ कई चीजों के बारे में जान सकते हैं. यह फीचर दुनियाभर के 50 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध हो गया है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button