तकनीकीट्रेंडिंग

WhatsApp में आया एक और शानदार फीचर

वॉट्सऐप में एक और नए फीचर की एंट्री हुई है. यूजर्स के लिए यह बड़े काम का फीचर है. इस फीचर का नाम ‘search by date’ है. इसकी मदद से यूजर किसी भी पुराने मेसेज को केवल डेट के जरिए सर्च कर सकेंगे. मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने इस फीचर का एक वीडियो अपने वॉट्सऐप चैनल पर शेयर भी किया है. WhatsApp का यह नया फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है. कंपनी ने इस फीचर को Mac डेस्कटॉप और वॉट्सऐप वेब के लिए भी उपलब्ध करा दिया है.

WhatsApp मेसेज को डेट से ऐसे करें सर्च:

1- सबसे पहले किसी पर्सनल या ग्रुप चैट को ओपन करें.

2- अपने ऐंड्रॉयड फोन पर सर्च फीचर को ऐक्सेस करने के लिए तीन डॉट्स पर टैप करें.

3- आईफोन्स पर सर्च फंक्शन के लिए यूजर्स को कॉन्टैक्ट या ग्रुप के नाम पर टैप करना होगा. 

4- कन्फर्म कर लें कि आपके फोन में लेटेस्ट अपडेट वाला वॉट्सऐप इंस्टॉल हो.

5- आईओएस में सर्च ऑप्शन को ओपन करने के बाद आपको नीचे राइट साइड में सर्च सिंबल के साथ छोटा सा कैलेंडर दिखेगा.

6- इस पर टैप करने के बाद आपको डेट ऑप्शन दिखने लगेगा. इसके बाद आप तारीख, महीना और साल एंटर करके मेसेज को सर्च कर सकते हैं.

आने वाला है फेवरेट कॉन्टैक्ट्स का ऑप्शन

WhatsApp में जल्द ही फेवरेट कॉन्टैक्ट्स फीचर की एंट्री होने वाली है. इस फीचर के आने के बाद यूजर्स के कॉल्स टैब में सबसे ऊपर सेलेक्टेड फेवरेट कॉन्टैक्ट दिखेंगे. यूजर यहां एक बार टैप करके अपने पसंदीदा कॉन्टैक्ट से कनेक्ट हो सकेंगे. वॉट्सऐप के इस फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी. कंपनी इस फीचर को अभी टेस्ट कर रही है. बीटा टेस्टिंग होने के बाद इसके स्टेबल वर्जन को रोलआउट किया जाएगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button