नवापारा-राजिम: मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की कन्या के विवाह के लिए 50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत राजिम कुंभ कल्प मेला में 2 मार्च को जिले के 180 जोड़े दांपत्य जीवन में बंधेंगे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से श्री राजीव लोचन मंदिर परिसर राजिम में किया जायेगा.
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी मंत्री दयालदास बघेल करेंगे. अति विशिष्ट अतिथि सांसद चुन्नीलाल साहू एवं विधायक रोहित साहू होंगे. विशिष्ट अतिथि अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं गणमान्य नागरिकगण शामिल होकर नवदंपत्तियों को आशीर्वाद प्रदान करेंगे.