90 करोड़ का योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र बनेगा
रायपुर: राजधानी में देश का दूसरा योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केंद्र खुलेगा. यह आयुर्वेदिक कॉलेज परिसर में बनेगा. केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल इसके लिए 2 मार्च को आधारशिला रखेंगे. सुबह 10 बजे से पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम में कार्यक्रम रखा गया है. 90 करोड़ की लागत से इसे दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
यहां 100 बेड का अस्पताल भी होगा. इसके साथ ही अनुसंधान में फैलोशिप पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे.
केंद्र में मोटापा, प्री-डायबिटीज, मेटाबोलिक सिंड्रोम, गठिया, दर्द सिंड्रोम, हृदय रोग, डिसलिपिडेमिया, ऑटोइम्यून बीमारियों जैसे विभिन्न गैर संचारी रोगों का इलाज किया जाएगा. कैंसर पुनर्वास, न्यूरोडीजेनेरेटिव रोग, बुजुर्गों की देखभाल, आदि सुविधाएं भी इस अनुसंधान केंद्र में प्रदान की जाएगी.
केंद्र में एक बाह्य रोगी और प्रशासनिक (ओपीडी) ब्लॉक, इनपेशेंट ब्लॉक (आईपीडी), योग हॉल, आहार केंद्र, हाइड्रोथेरेपी, मैग्नेटोथेरेपी, क्रोमोथेरेपी, मालिश और फिजियोथैरेपी अनुभाग आदि होंगे.