साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बनेगी ‘शैतान’

शैतान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. क्रिटिक्स अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म को मिले-जुले रिव्यूज दे रहे हैं. वहीं फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले सोशल मीडिया पर आर माधवन की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच ‘शैतान’ के ओपनिंग डे के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं. सामने आए आंकड़ो को देख ऐसा लग रहा है कि आर माधवन और अजय देवगन के फैंस महाशिवरात्रि के मौके पर अपने पूरे परिवार के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं.
साल 2024 की टॉप ओपनर
साल 2024 का तीसरा महीना शुरू हो गया. पहले दो महीने में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ ने सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 24.60 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल 199.45 करोड़ की कमाई की थी. इसके बाद शाहिद कपूर की ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ और यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ है. ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ ने पहले दिन 7.02 करोड़ रुपये और ‘आर्टिकल 370’ ने 6.12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
शैतान का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अब ‘शैतान’ की बात करते हैं. ऑरमैक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह फिल्म पहले दिन 10.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर सकती है. बता दें, ये शुरुआती आंकड़े हैं. कल सुबह तक इन आंकड़ो में थोड़ा बदलाव आ सकता है. यदि फिल्म 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लेती है तो ये साल 2024 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन जाएगी. याद दिला दें, अभी तक साल 2024 की नंबर वन ओपनर ‘फाइटर’ है.