राजनांदगांव: नगर निगम राजनांदगांव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार से तकरीबन सवा 5 करोड़ के निर्माण कार्यों की स्वीकृति मिली है. नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने बताया कि शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्रालय से तीन अलग-अलग स्वीकृति आदेशों में अधोसंरचना मद और 15वें वित्त के तहत करोड़ों के कार्य के लिए राशि मिली है.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में शहर पांच सालों तक फंड के लिए जूझता रहा. लेकिन भाजपा सरकार ने अपने तीन माह के संक्षिप्त कार्यकाल में ही शहर की दशा-दिशा बदलने के लिए बड़ी और आवश्यक स्वीकृतियां दी हैं. इससे शहर का विकास दोगुनी रफ्तार से होगा.
नगर की सड़कें, नालियां, शौचालय, भवन निर्माण तेज गति से होंगे. कहा कि बीते महिनों में भाजपा पार्षद दल ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात कर शहर की स्थिति से उन्हें अवगत कराते हुए विकास कार्यों के लिए स्वीकृति का निवेदन किया था. उन्होंने तब भी शहर के विकास में किसी तरह का विघ्न न आने का आश्वासन दिया था और जल्द ही प्रस्तावित कार्यों के लिए राशि प्रदाय किए जाने की बात कही थी.