ग्राहकों के 20 लाख रुपए लेकर फरार
रायपुर: शहर के एक निजी बैंक का कर्मचारी ग्राहकों के 20 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. बैंक प्रबंधन ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कराया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक तात्यापारा स्थित उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में सीआरओ के रूप में कृष्ण कुमार यादव पदस्थ थे. वह बैंक की ओर से लोगों को लोन लेने संबंधी जानकारी, दस्तावेज कलेक्ट करना, लोन देना और लोन का किस्त वसूलकर बैंक में जमा करता था.
वर्ष 2019 से वह कई ग्राहकों से लोन की किस्त लेता था, लेकिन बैंक में जमा नहीं करता था. इसका पता चलने पर बैंक प्रबंधन ने जांच कराई, तो उसमें ग्राहक बरखा यादव, लक्ष्मी यादव, गौरी देवांगन, गायत्री शर्मा, हेमवती सिदार, संजू चौधरी, कुंती टांडेकर, रविना, प्रमिला, सुनिता नायक, राधा यदु, प्रतिमा तांडी, अनिता यादव, पूर्णिमा साहू, किरण बाई निषाद, सहित 100 से ज्यादा लोगों के किस्त की राशि कुल 20 लाख रुपए बैंक में जमा नहीं किया था.
इसके अलावा उसने कुछ ग्राहकों का पैसा अपने परिचितों के खातों में ट्रांसफर कर दिया. पूरे मामले का खुलासा होने के बाद आजाद चौक थाने में शिकायत की गई. पुलिस ने कृष्ण कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है.