बाइक चलाते समय विवाद के बाद चला चाकू
रायपुर: खमतराई इलाके में बाइक चलाते समय युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और चाकू चला. इससे दो युवक बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जान लेने की कोशिश का मामला दर्ज किया. रात में ही आरोपियों को पकड़ लिया गया.
पुलिस के मुताबिक हिमांशु गोड़ अपने साथी केतन साहू और भुवनेश्वर निषाद के साथ बाइक में भनपुरी मार्केट से घर जा रहे थे. उनके आसपास महेश रात्रे, अन्नी और उसके दो साथी भी बाइक से चल रहे थे. रात करीब 10.45 बजे रामेश्वर नगर दुर्गा मंदिर के पास महेश का केतन और भुवनेश्वर से झगड़ा हो गया.
विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसके बाद महेश और उसके दोस्तों ने चाकू निकालकर हिमांशु व भुवनेश्वर पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी भाग निकले.
मामले की शिकायत पर खमतराई पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. आरोपियों को रात में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.