ड्राइवर ले भागा ठेकेदार की डिक्की से नकदी और दोपहिया
रायपुर:एक ड्राइवर अपनी मालिक की कार में रखा कैश और उनकी दोपहिया लेकर फरार हो गया.जब कर्मचारियों ने उसे कॉल किया, तो उन्हें धमकी भी देने लगा.इसकी शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने उसके खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.
पुलिस के मुताबिक खम्हारडीह में रहने वाला अनिल सिंह चंदेल सरकारी ठेकेदार है। कुछ दिन पहले उसने अपनी कार की डिक्की में 90 हजार रुपए रखा था. इसकी जानकारी उसके ड्राइवर मिनकेतन साव को भी थी. कुछ दिनों से ड्राइवर का उससे अनबन चल रहा था.
ड्राइवर के साथ वह अपने ऑफिस फरिश्ता कॉम्पलेक्स गया.इसके बाद अपने ऑफिस में चला गया. इस दौरान ड्राइवर मिनकेतन ने कार से 90 हजार रुपए निकाला और ऑफिस की दोपहिया लेकर फरार हो गया. ऑफिस के कर्मचारियों ने जब उसे कॉल किया, तो ड्राइवर उन्हें भी धमकाने लगा. इसकी शिकायत पर मौदहापारा पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है.