केंद्र सरकार ने मनोरंजन के नाम पर अश्लील सामग्री दिखाने वाले 18 ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को रोक लगा दी है. साथ ही उनसे जुड़े सोशल मीडिया खातों को भी बंद किया है. इनमें 19 वेबसाइट, 10 ऐप और 57 सोशल मीडिया हैंडल शामिल हैं.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, जिन 10 ऐप पर रोक लगाई गई है उनमें सात गूगल प्ले स्टोर पर और तीन ऐप्पल ऐप स्टोर पर थे. इससे पहले इन ओटीटी ऐप्स को कई बार चेतावनी दी गई थी, इसके बावजूद इनकी सामग्री में किसी तरह का सुधार नहीं पाया गया. 12 मार्च को केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की बैठक में यह फैसला ले लिया गया था. हालांकि, इन ऐप्स की सूची गुरुवार को जारी की गई. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने रचनात्मक अभिव्यक्ति की आड़ में अश्लील और असभ्य सामग्री प्रसारित न करने के लिए इन मंचों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि विभिन्न सरकारी विभागों-मंत्रालयों, विशेषज्ञों और महिला एवं बाल अधिकार कार्यकर्ताओं से विचार-विमर्श के बाद ओटीटी मंचों के खिलाफ कार्रवाई की गई. यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के प्रावधानों के तहत की गई है.
एक करोड़ से अधिक डाउनलोड
ओटीटी ऐप्स में से एक को एक करोड़ से अधिक डाउनलोड मिले. दो अन्य को गूगल प्ले स्टोर से 50 लाख से अधिक की संख्या में डाउनलोड किया गया. इसके अतिरिक्त, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने दर्शकों को अपनी वेबसाइट और ऐप्स पर आकर्षित करने के उद्देश्य से ट्रेलर, विशिष्ट दृश्यों तथा बाहरी लिंक को प्रसारित करने के लिए बड़े पैमाने पर सोशल मीडिया का उपयोग किया. संबंधित ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया खातों पर 32 लाख से अधिक फॉलोअर्स थे.