सीएम: जनता को भाजपा पर विश्वास, कांग्रेस खो चुकी है जनाधार
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद कांग्रेस पर निशाना साथा है. शनिवार को मुख्यमंत्री आवास में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, देश की जनता से कांग्रेस विश्वास खो चुकी है. लोकसभा में उनको प्रत्याशी तक नहीं मिल रहे हैं. यही कारण है कि अब तक प्रदेश के 11 सीटों में से सिर्फ छह सीटों पर ही प्रत्याशी घोषित कर पाई है.
कांग्रेस के लोग ही चुनाव नहीं लड़ना चाह रहे हैं. इसलिए अब पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों को चुनाव लड़वाया जा रहा है. सीएम ने कहा, लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. समूचा भारत, लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए उत्साहित है.
बीते दस वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल और मजबूत नेतृत्व में सबका साथ-सबका विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए देश ने अभूतपूर्व प्रगति की. साथ ही प्रदेश में भाजपा की सरकार आते ही हमने केवल 3 महीनों में ही छत्तीसगढ़ में मोदी की प्रमुख गारंटियों को प्राथमिकता से पूरा किया.
हम प्रदेश की सभी 11 लोकसभा सीटों में कमल खिलाने के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं. हम केंद्र में फिर से मोदी को लाएंगे और भारत को विश्वगुरु बनाएंगे.