प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को एक बार फिर ‘इंडिया’ गठबंधन और खास तौर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री ने कहा, विपक्षी गठबंधन ने ऐलान किया है कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है. लेकिन, मेरे लिए देश की हर मां और बेटी ‘शक्ति’ का स्वरूप हैं. मैं उनके लिए अपना जीवन बलिदान करने को तैयार हूं. उन्होंने कहा कि मैं भारत मां का पुजारी हूं.
जगतियाल में एक रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि नारी शक्ति उन्हें आशीर्वाद और समर्थन देने यहां आई हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में लड़ाई ‘शक्ति के विनाशकों’ और ‘शक्ति के उपासकों’ के बीच है. चार जून को स्पष्ट हो जाएगा कि कौन ‘शक्ति’ का विनाश करने वाले हैं और किसे ‘शक्ति’ का आशीर्वाद प्राप्त है. उन्होंने कहा, चुनाव घोषित होने के बाद मुंबई में ‘इंडिया’ की महत्वपूर्ण रैली थी और उसमें उन्होंने अपना घोषणा-पत्र जाहिर किया.
कांग्रेस को घेरा
मोदी ने कर्नाटक के शिवमोगा में भी जनसभा को संबोधित किया. यहां भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी की शक्ति वाले बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन ने ‘शक्ति’ की अवधारणा को चुनौती दी है.
इतिहास रचेगा तेलंगाना
मोदी ने कहा 13 मई को तेलंगाना के लोग नया इतिहास रचने वाले हैं. यहां होने वाला मतदान विकसित भारत के लिए होगा और जब भारत विकसित होगा तो तेलंगाना भी विकसित होगा. पीएम ने दावा किया, तेलंगाना में भाजपा की लहर है.
कोयंबटूर में रोड शो
मोदी ने सोमवार को कोयंबटूर में रोड शो किया. मोदी खुले वाहन में जैसे ही जनता के बीच पहुंचे, सड़क के दोनों ओर जुटे लोगों ने उन पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी, मोदी के नारे लगाए.