कांग्रेस प्रत्याशियों को तैयारी करने के मिले संकेत, घोषणा बाकी
रायपुर: कांग्रेस की सूची के लिए अभी और इंतजार करना पड़ा है. हालांकि सभी प्रत्याशियों के नाम लगभग फाइनल हो गए हैं. इसके आधार पर प्रत्याशियों को अपनी प्रारंभिक तैयारी करने के संकेत भी मिल गए हैं, लेकिन नामों की अधिकृत घोषणा के लिए दिल्ली की बैठक का इंतजार है.
बताया जाता है कि दिल्ली में 19 और 20 मार्च को बैठक होगी. इसमें नामों पर अंतिम मुहर लगेगी. कांग्रेस ने अभी 5 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. इससे प्रत्याशियों में बेचैनी थी. इसे देखते हुए प्रत्याशियों को तैयार करने के संकेत दिए गए हैं.
फिलहाल बस्तर को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है. यहां से दीपक बैज और कवासी लखमा की दावेदारी है. चूंकि बैज प्रदेश अध्यक्ष भी इसलिए यदि वे चुनाव लड़ते हैं, तो अपने क्षेत्र में ही सिमट जाएंगे. वहीं बिलासपुर में यादव समाज से टिकट मिलना तय है.
यही वजह है कि कांग्रेस ने दो दिन पहले ही बिलासपुर के महापौर का निष्कासन रद्द किया है, ताकि चुनाव में यादव समाज को एकजुट रखा जा सकें. कांकेर या सरगुजा की एक सीट महिला प्रत्याशी के कोटे में जा सकती है.