फाटक 45 मिनट बंद, साइकिल उठाकर लोग हुए पार
भिलाई: खुर्सीपार रेलवे फाटक में सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे फाटक बंद हुआ, जो करीब 2.45 बजे के बाद ही खुला. इस बीच बीएसपी में दूसरे शिफ्ट के लिए जाने वाले कर्मचारी व ठेका मजदूर परेशान होते रहे.
विलंब अधिक होता देख कई लोगों ने साइकिल उठाकर रेलवे फाटक और मालगाड़ी के पीछे से जाकर पार किया. इस रेलवे फाटक में भी अंडरब्रिज बनाया जाना है. जब तक उसका काम पूरा नहीं होता, तब तक यह समस्या बनी रहेगी.
एक ट्रैक पर दो-दो गुड्स ट्रेन
दुर्ग से रायपुर की ओर पहले एक गुड्स ट्रेन निकली, उसे आगे सिग्नल नहीं मिला.
तब वह आगे जाकर रुक गई. इसके बाद उसके पीछे उस ट्रैक में ही, दूसरी गुड्स ट्रेन पहुंची. सामने पहले से खड़ी थी, इस वजह से यह भी उसके पीछे कुछ दूर पहले खड़ी हो गई. गुड्स ट्रेन लंबी थी, इस वजह से रेलवे फाटक बंद रखना पड़ा.
अंडरब्रिज बनना है प्रस्तावित
खुर्सीपार में रेलवे जल्द अंडरब्रिज बनाएगा. इसको लेकर प्रस्ताव तैयार हो चुका है, उसे अमलीजामा पहनाया जाना शेष है. इस अंडरब्रिज के बन जाने से भिलाई से दुर्ग के मध्य कोई रेलवे फाटक नहीं होगा, जिसमें अंडरब्रिज नहीं बना है.
पहले साइकिल वालों ने साइकिल उठाकर रेलवे फाटक और रेलवे ट्रेक को पार किया.
इसके बाद वे गुड्स ट्रेन के पीछे के हिस्से से साइकिल उठाकर ट्रेक पार किए. वहीं बहुत से बाइक सवार पावर हाउस फ्लाईओवर से होकर डॺूटी के लिए गए. वहीं शेष रेलवे फाटक के खुलने का इंतजार करते रहे.