नई दिल्ली: रामलीला मैदान में रविवार को इंडिया गठबंधन की महारैली होगी. रैली के जरिए विपक्ष शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में है. इसमें आप, कांग्रेस समेत करीब 28 पार्टियों के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे.
कुछ पार्टियों के नेता शनिवार दोपहर से ही दिल्ली पहुंचने शुरू हो गए थे. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन रैली से एक दिन पहले दिल्ली पहुंचीं. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर सुनीता केजरीवाल से मुलाकात की.
दिल्ली-झारखंड के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खाते सीज किए जाने जैसे मुद्दों को रैली में उठाया जाएगा. आयोजन से जुड़ी तैयारियों को लेकर शनिवार को आप के प्रदेश संयोजक और दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय और विधायक दिलीप पांडे ने रामलीला मैदान का दौरा किया. गर्मी को देखते हुए पंडाल में पंखों का भी इंतजाम किया है.
ये नेता शामिल होंगे
आप नेता गोपाल राय ने बताया कि रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, शरद पवार, उद्धव ठाकरे, अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव, भगवंत मान, चंपई सोरेन, ममता बनर्जी के प्रतिनिधि शामिल होंगे. साथ ही डीएमके के सांसद, फारूख अब्दुल्ला, लेफ्ट पार्टियों के प्रमुख नेता भी भाग लेंगे.
ट्रैफिक एडवाइजरी जारी
रामलीला मैदान में रैली में हजारों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. जाम से बचने को पुलिस ने वाहन चालकों को रविवार सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक रामलीला मैदान के पास जाने से बचने की सलाह दी है.