कांग्रेस बोली, भारतीय जनता पार्टी वॉशिंग मशीन
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा ऐसी वॉशिंग मशीन है, जिसमें शामिल होने के बाद भ्रष्टाचार के आरोपी नेता पाक साफ हो जाते हैं.
उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी की यह वॉशिंग मशीन ‘भाजपा में शामिल हों, मामला बंद’ के सिद्धांत पर काम करती है. इससे सारे दाग चुटकियों में धुल जाते हैं.
एआईसीसी मुख्यालय में कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा की प्रेस कॉन्फ्रेंस पूरी तरह से प्रतीकात्मक थी. उनके मंच पर वॉशिंग मशीन रखी थी. इस पर ‘बीजेपी वॉशिंग मशीन’ लिखा हुआ था.
संविधान बचाना महारैली का उद्देश्य कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने रैली को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया.
इंडिया गठबंधन की लोकतंत्र बचाओ रैली का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है. यह किसी एक पार्टी की रैली नहीं है, इसमें करीब 27-28 पार्टियां शामिल हैं.