सीआरपीएफ के 11 जवान हुए घायल, एंबुलेंस पलटी
जगदलपुर. कोण्डागांव जा रही सीआरपीएफ जवानों से भरी एम्बुलेंस कोण्डागांव बार्डर परिस्थित पुसपाल घाटी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में एम्बुलेंस में मौजूद 11 जवान घायल हो गए. जिनमें से तीन को अधिक चोट आने की वजह से मेकॉज डिमरापाल लाया गया है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह 9 बजे सीआरपीएफ 188 बटालियन कैंप पुसपाल घाटी (रतेंगा) के जवान चुनावी ड्यूटी के लिये शासकीय एंबुलेंस से जिला मुख्यालय कोंडागांव जा रहे थे. कैंप से 3 किलोमीटर दूर पुसपाल घाटी के मोड पर सामने से आ रही एक बाइक को बचाने एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई व सड़क किनारे पलट गई.
प्राथमिक उपचार के बाद आठ जवानों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया. तीन जवान मनोहर तिवारी, विश्वजीत राय, मंजीत बसमताई को हाथ व सिर में चोट आई है. एम्बुलेंस चालक पूरी तरह सुरक्षित है.