भारतीय नौसेना ने समुद्र में फिर दिखाई ताकत

भारतीय नौसेना ने 12 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद समुद्री डाकुओं द्वारा अपहृत एक ईरानी मछली पकड़ने वाले पोत को मुक्त करा लिया और 23 पाकिस्तानी चालक दल के सदस्यों को बचा लिया.
बचाए गए 23 पाकिस्तानी नागरिकों ने भारत को धन्यवाद दिया और भारत जिंदाबाद के नारे लगाए. नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय नौसेना की विशेषज्ञ टीमें मछली पकड़ने वाले पोत की गहन जांच कर रही है.
प्रवक्ता ने बताया कि शुक्रवार शाम को उनकी टीम को हिंद महासागर में अदन की खाड़ी के पास एक ईरानी पोत अल-कंबर के हाईजैक होने की सूचना मिली थी.
सोमालिया के नौ समुद्री लुटेरों ने पोत पर कब्जा कर लिया था. नौसेना ने उन्हें बचाने के लिए अभियान चलाया. यह पोत यमन के सोकोट्रा द्वीप से दक्षिण-पश्चिम में करीब 90 समुद्री मील की दूरी पर था.
नौसेना ने 12 घंटे तक ऑपरेशन चलाकर लुटेरों को सरेंडर करने के लिए मजबूर किया. बीती 23 मार्च को नौसेना के प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने कहा था कि भारतीय नौसेना सुरक्षित हिंद महासागर क्षेत्र सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
कंबोडिया में 250 भारतीयों को बचाया
विदेश मंत्रालय ने कहा कि कंबोडिया में लगभग 250 भारतीयों को बचाकर वापस लाया गया है. इसमें से 75 पिछले लोग तीन महीनों में वतन वापस लाए गए. प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने शनिवार को यह जानकारी दी. विदेश मंत्रालय (एमईए) ने शनिवार को कहा कि कंबोडिया में भारतीय दूतावास उन भारतीय नागरिकों की शिकायतों का तुरंत जवाब दे रहा है.