राष्ट्रीय
अंडमान-निकोबार में ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण
पोर्ट ब्लेयर: सेना की पूर्वी कमान ने अंडमान-निकोबार द्वीप से लंबी दूरी की ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल प्रक्षेपण किया है. इसके जरिये हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक मजबूत ताकत के रूप में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
ब्रह्मोस मिसाइल ने द्वीप समूह के ऊपर ऊंची उड़ान भरते हुए एक बार फिर अपनी अद्वितीय शक्ति को साबित किया.
मिसाइल ने शुक्रवार को लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा. विस्तारित रेंज वाली ब्रह्मोस 450 किलोमीटर तक लक्ष्य को भेद सकती है. सेना ने बताया, राइजिंग सन मिसाइल विशेषज्ञों ने लंबी दूरी की क्षमताओं का प्रदर्शन किया. द्वीप पर लक्ष्य रखा, जिसे 90 डिग्री मुड़ मिसाइल ने निशाना बनाया.