ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर 3,90,000 रुपए की ठगी
भिलाई: ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम से ठगी का कारोबार फूल फल रहा है. भिलाई में इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. टाउनशिप के सेक्टर-10 से एक मामला प्रकाश में आया है. यहां रहने वाले जी. वेणू गोपाल ने भिलाई नगर पुलिस थाना में शिकायत की है. उन्होंने बताया है कि मोबाइल से फोन कर उनको ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से पैसा दोगुना करने का लालच दिया गया. 26 फरवरी से 2024 से 6 मार्च 2024 तक अलग अलग कुल 16 किश्तों में 3,90,000 रुपए अलग-अलग खातों में जमा करवा लिया गया. इस तरह से उसके साथ ठगी की गई है.
शेयर मार्केट में अधिक लाभ पाने की चाह में एक और हुआ ठगी का शिकार कातुल बोर्ड, दुर्ग में रहने वाला कुमार पिल्लई ने ऑनलाइन के माध्यम से साइबर पुलिस पोर्टल में शिकायत दर्ज कराया है. शिकायत के मुताबिक उसे क्रिश ब्रायन नामक व्यक्ति ने शेयर में अधिक लाभ दिलाने के नाम पर ठगा है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसने शेयर मार्केट में लाभ का ज्यादा फायदा दिलाने के नाम पर 8,42,850 रुपए की ठगी किया है. लालच में लाखों रुपए डूब गए.