आर्थिक रूप से भारत को आत्मनिर्भर बनना होगा मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत को अगले 10 वर्षों में आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत है, ताकि देश अंतरराष्ट्रीय कारकों से ज्यादा प्रभावित न हो.
रिजर्व बैंक के 90 वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में मोदी ने कहा कि जून में तीसरी बार एनडीए के सत्ता में आने पर हर किसी के लिए ढेर सारे काम सृजित होंगे.
उन्होंने अधिकारियों से तेजी से काम के लिए तैयार रहने को कहा है. प्रधानमंत्री ने कहा,भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए और दृढ़ता एवं गंभीरता से काम शुरू होगा.
बैंकिंग क्षेत्र फायदे में मोदी ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र अब फायदे में आ गया है और पिछले दशक में उनकी सरकार और आरबीआई द्वारा किए गए प्रयासों के कारण ऋण वृद्धि बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए), जो 2018 में 11.25 थीं, सितंबर, 2023 तक घटकर तीन फीसदी से कम पर आ गईं.
रिजर्व बैंक की सराहना प्रधानमंत्री ने बैंकिंग क्षेत्र में नियम-आधारित अनुशासन और राजकोषीय रूप से विवेकपूर्ण नीतियों को लागू करने में आरबीआई की उपलब्धि की सराहना की.
बैंकों को सरकार के समर्थन का आश्वासन दिया. मोदी ने मुद्रास्फीति को काबू करने के कदम उठाने के लिए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की सराहना भी की.
अंतरिक्ष, पर्यटन क्षेत्र की जरूरतों के लिए तैयार रहें
प्रधानमंत्री ने आरबीआई के 90 वर्ष पूरे होने पर स्मारक सिक्का जारी किया. उन्होंने बैंक अधिकारियों और नियामकों से अंतरिक्ष, पर्यटन जैसे क्षेत्रों की जरूरतों के लिए तैयार रहने को कहा. मोदी ने कहा, आने वाले वर्षों में अयोध्या दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक पर्यटन केंद्र बनने जा रहा है.