राष्ट्रीय
अरुणाचल हमारा, नाम बदलने से कुछ नहीं होगा जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने सोमवार को कहा कि अरुणाचल भारत का राज्य था, है और भविष्य में भी रहेगा. नाम बदलने से कुछ हासिल नहीं होगा. विदेश मंत्री दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं.
जयशंकर का यह बयान चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों के लिए 30 नाम जारी किए जाने के बाद आया है. जयशंकर ने पत्रकारों से कहा कि अगर मैं आपके घर का नाम बदल दूं तो क्या वह मेरा हो जाएगा.
चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स ने रविवार को बताया कि चीनी नागरिक मामलों के मंत्रालय ने जंगनान में मानकीकृत भौगोलिक नामों की चौथी सूची जारी की.
चीन अरुणाचल को जंगनान कहता है और दक्षिण तिब्बत के हिस्से के रूप में इस राज्य पर दावा करता है. मंत्रालय की वेबसाइट पर क्षेत्र के 30 अतिरिक्त नाम पोस्ट किए गए. मंत्रालय तीन बार पहले भी मानकीकृत नामों की सूची जारी कर चुका है.