रायपुर संभागशिक्षा एवं रोजगार
रायपुर शिक्षा अधिकारी ने दिए निर्देश
रायपुर. प्रदेश में गर्मी दिनों दिन अपना कहर बरपा रही है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए रायपुर शिक्षा अधिकारी ने प्रात: संचालित होने वाले विद्यालयों को सुबह 7:30 से 11 बजे और दो पालियों में संचालित होने वाली विद्यालयों के लिए सुबह 7:30 से 11 बजे और द्वितीय पाली में सुबह 11:30 से शाम 4:30 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए हैं.
41 डिग्री पार पहुंचा पारा प्रदेश में राजधानी समेत अन्य जिलों में पारा 41 के पार पहुंच रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार अप्रैल समेत मई-जून के महीने में रेकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ने के आसार हैं. इस आदेश के तहत प्रदेश के 5 जिलों में अब कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक लगेंगी.