रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी का नया रिकार्ड
रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के बिजली घरों ने एक बार फिर विद्युत उत्पादन का नया रिकार्ड बनाया है. वर्ष 2023-24 में बिजली उत्पान 21.068 मिलियन यूनिट को पार हो गया है. इसके अलावा सर्वाधिक पीएलएफ. सबसे कम विशिष्ट तेल खपत, सबसे कम ऑक्जीलिरी पावर कंजप्शन का सर्वकालिक रिकार्ड भी बनाया है. इससे पहले वर्ष 2018 में सर्वाधिक विद्युत उत्पादन का रिकार्ड बना था.
छत्तीसगढ़ विद्युत उत्पादन कंपनी के वित्तीय वर्ष 2022-23 के 17,703 मिलियन यूनिट की तुलना में वर्ष 2023-24 में 21,068 मिलियन यूनिट विद्युत उत्पादन हुआ है.
विद्युत गृहों के श्रेष्ठ संचालन और लगातार उत्पादन बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण पैमाना उनके फोर्ड आउटेज कम होने को माना जाता है. अर्थात वर्ष 2023-24 के दौरान बिजली घर औसतन संचालित होने वाले समय से अधिक समय तक कार्य करते रहे.