बाजार में मचाया तहलका! Sensex 793 तो Nifty 234 अंक लुढ़का
Stock Market: एशियाई बाजारों के कमजोर रुख के बीच हाल में रिकॉर्ड-तोड़ रैली के बाद मुनाफावसूली के चलते भारतीय शेयर बाजार शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 793.25 अंक या 1.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,244.90 पर बंद हुआ. सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 27 के शेयर लाल निशान में रहे. दिन के दौरान यह 848.84 अंक या 1.13 प्रतिशत गिरकर 74,189.31 पर आ गया.
इसी तरह, एनएसई निफ्टी-50 (Nifty-50) 234.40 अंक या 1.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,519.40 पर बंद हुआ और इसके 45 घटक निचले स्तर पर बंद हुए.
शेयर बाजार में गिरावट की वजह ?
अमेरिकी में महंगाई पिछले महीने की तुलना में 0.4% बढ़ गई जो उम्म्मीद से ज्यादा है. इन आंकड़ों से उन निवेशक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है जो फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद कर रहे थे.