देश में महंगाई-बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा राहुल
बस्तर : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की चुनावी रैलियों में केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी प्रमुख मुद्दा है. वे बोले, सत्ता में आते ही जातीय जनगणना कराएंगे.
राहुल ने छत्तीसगढ़ के बस्तर में कहा कि देश में 22 लोग हैं, जिनके पास उतना ही धन है, जितना 70 करोड़ देशवासियों के पास है. पीएम नरेंद्र मोदी 24 घंटे इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं. राहुल ने भाजपा पर प्रहार करते कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं, वहीं प्रधानमंत्री आपको वनवासी कहते हैं.
उन्होंने कहा कि जो आपको वनवासी कहते हैं वो हिन्दुस्तान का हिस्सा नहीं मानते. हम आपके लिए पेशा कानून लाए, मनरेगा लाए, भाजपा और आरएसएस के लोग आपके विचार पर आक्रमण करते हैं, देश में जंगल कम हो रहा है.
विचारधारा पर कर रहे हमला कांग्रेस नेता ने कहा, आरएसएस और भाजपा के लोग धर्म, विचारधारा, भावनाओं और इतिहास पर हमला करते हैं. भगवा पार्टी के लोग उद्योगपतियों को जंगल की जमीन देते हैं.