अन्य खबर

यूट्यूबर भुवन बाम ने खरीदी ये धांसू SUV

यूट्यूबर भुवन बाम ने हाल ही में नई लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी ली है. इस धांसू SUV से सनी देओल भी रफ्तार भरते हैं. इसके फीचर्स जान आपके होश उड़ जाएंगे. आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं.

यूट्यूब स्टार और एक्टर भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने हाल ही में नई लैंड रोवर डिफेंडर एसयूवी ली है. अभिनेता को हाल ही में अपने नए डिफेंडर से आते देखा गया है, जो पूरी तरह से ब्लैक कलर में नजर आती है. भुवन बाम (Bhuvan Bam) ने डिफेंडर 110 को चुना है, जो 5-डोर वाला वैरिएंट है और एसयूवी का सबसे लोकप्रिय वैरिएंट भी है. लैंड रोवर डिफेंडर ग्लोबल लेवल पर ब्रिटिश ऑटोमेकर की सबसे लोकप्रिय एसयूवी में से एक है. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि डिफेंडर बाम ने इसका कौन सा वैरिएंट चुना है.



इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल, 3.0-लीटर डीजल, 5.0-लीटर पेट्रोल V8 और 2.0-लीटर प्लग-इन हाइब्रिड इंजन विकल्प मिलता है. इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. इसमें लॉकिंग सेंटर डिफरेंशियल और एक्टिव रियर-लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ एक स्थायी 4-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. लैंड रोवर ने डिफेंडर को अपने टेरेन रिस्पांस सिस्टम से लैस किया है, जो प्री-सेलेक्ट मोड के जरिए सस्पेंशन को एडजेस्ट करता है.



फीचर्स क्या हैं?
इसकी स्टाइल एडवांस होने के बावजूद काफी मॉडर्न है. इसका केबिन काफी एडवांस और फंक्शनल है. एसयूवी में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हेड-अप डिस्प्ले, नई जेनरेशन के पैसेंजर व्हीकल प्रो UI के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, क्लियरसाइट व्यू और बहुत कुछ मिलता है.



डिफेंडर एक एयर सस्पेंशन से भी लैस है, जिससे ड्राइवर खतरनाक इलाके में चलने के लिए ऊंचाई को बढ़ा या घटा सकता है. भुवन बाम को आखिरी बार ताजा खबर और रफ्ता रफ्ता शो में देखा गया था, ये दोनों 2023 में रिलीज हुए थे. बता दें कि लैंड रोवर डिफेंडर सनी देओल, अर्जुन कपूर, आयुष शर्मा जैसे कुछ अन्य मशहूर हस्तियों के पास भी है.

डायमेंशन कितनी है?
लैंड रोवर डिफेंडर की कीमत वैरिएंट के आधार पर 97 लाख (एक्स-शोरूम) से  तक है. लैंड रोवर डिफेंडर 110 की लंबाई 5,018mm, चौड़ाई 2,008mm और ऊंचाई 1,967mm है. इसमें 3,022mm का लंबा व्हीलबेस है और ये लक्जरी ऑफ-रोडर रेशियो में काफी बड़ी है. इस एसयूवी को 900mm गहरे पानी में उतारा जा सकता है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button