Closing Bell:Sensex 783 अंक उछला, 10 दिनों के हाई पर बंद
Stock Market: भारतीय शेयर बाजार ने गुरुवार को ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर रुझानों को नजरअंदाज कर दिया और शुरुआती गिरावट से स्मार्ट रिकवरी करते हुए 10 दिनों के हाई पर बंद हुआ. उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में आज सेंसेक्स 486 अंक मजूबत हुआ. वहीं निफ्टी में 168 अंक की बढ़त दर्ज की गई.
इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों ने गुरुवार के कारोबारी सत्र की शुरुआत नकारात्मक नोट पर की. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स लगभग 300 अंक तक टूट गया था. मगर दोपहर बाद के कारोबार में बैंकिंग और चुनिंदा IT और FMCG शेयरों में खरीदारी के दम पर बाजार ने तेजी की राह पकड़ ली.
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 486.50 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 74,339.44 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में आज 73,556.15 और 74,571.25 के रेंज में कारोबार हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 167.95 अंक यानी 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. निफ्टी दिन के अंत में 22,570.35 अंक पर बंद हुआ. निफ्टी में आज 22,305.25 और 22,625.95 के रेंज में कारोबार हुआ.
FIIs
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने बुधवार को 2,511.74 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. बुधवार को सेंसेक्स 114.49 अंक बढ़कर 73,852.94 अंक और निफ्टी 34.40 अंक बढ़कर 22,402.40 अंक पर बंद हुआ था.