अन्य खबर

4.8 सेकेंड में पकड़ लेती है 100kmpl की रफ्तार वॉयस कमांड, 6 एयरबैग और 270kmpl की स्पीड, आ गई पॉर्शे की नई भौकाली कार

पोर्शे इंडिया (Porsche India) ने 2024 पनामेरा को भारतीय बाजार में 1.69 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) कीमत पर लॉन्च किया है. निर्माता अब भारत में नए पैनामेरा की डिलीवरी भी शुरू करेगा. इस लग्जरी सेडान में कॉस्मेटिक अपग्रेड के साथ-साथ फीचर भी जोड़े गए हैं. वैश्विक बाजार में पनामेरा की थर्ड जेनरेशन का पिछले साल अनवील किया गया था. आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं.

एक्सटीरियर डिजाइन काफी हद तक नहीं बदली है. इसमें अपडेटेड हेडलैंप डिजाइन देखने को मिलती है, जो अब मानक के रूप में एलईडी मैट्रिक्स लाइट से लैस है. इसके अलावा लाइसेंस प्लेट के ऊपर एक अलग एयर इनलेट और नई विंडो लाइनें फ्रेश लुक में योगदान करती हैं.

10.9-इंच का पैसेंजर डिस्प्ले

केबिन के अंदर नए स्टीयरिंग व्हील के दाईं ओर डैशबोर्ड को ट्रांसफर कर दिया गया है. ये फीचर इलेक्ट्रिक टायकन से ली गई है. इसके अलावा एक ऑप्शनल 10.9-इंच का पैसेंजर डिस्प्ले है, जो टेक्नोलॉजी और अन्य डिटेल शेयर करता है.

फीचर्स क्या हैं?

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें सेडान 8-वे पावर एडजेस्टेबल सीट्स, 6 एयरबैग, नेविगेशन के साथ पोर्शे कम्युनिकेशन मैनेजमेंट (PCM), स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वॉयस कमांड और बहुत कुछ मिलता है.

इंजन पावरट्रेन और स्पीड

भारत के लिए 2024 पोर्शे पनामेरा को 2.9-लीटर ट्विन-टर्बो V6 इंजन से लैस किया गया है, जो 343bhp की पावर और 500nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. यह पावर 8-स्पीड PDK ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के माध्यम से पीछे के व्हील्स तक संचारित होती है. कार में डुअल डायमेंशनल एडॉप्टिव रियर स्पॉइलर भी है. यह केवल 4.8 सेकेंड में 0-100 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है, जिसकी टॉप स्पीड 270 किमी. प्रति घंटे है.

न्यू पनामेरा मॉडल अब पोर्श एक्टिव सस्पेंशन मैनेजमेंट (PASM) के साथ एक मानक डुअल-रूम डुअल-वाल्व एयर सस्पेंशन से लैस है. यह एडवांस टेक्नोलॉजी डैम्पर कंट्रोल के रिबाउंड और कंप्रेस्ड स्टेप को अलग करके आराम और स्पोर्टीनेस के बीच एक बड़ी रेंज की अनुमति देती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button