
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि यह चुनाव राहुल गांधी बनाम नरेंद्र मोदी है. इसमें विकास के लिए वोट और जिहाद के लिए वोट के बीच मुकाबला है. तेलंगाना के भोनगीर लोकसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि यह चुनाव नरेंद्र मोदी की भारतीय गारंटी और राहुल गांधी की चीनी गारंटी के बीच हैं.
तुष्टिकरण की तिकड़ी: कांग्रेस, बीआरएस और एआईएमआईएम को तुष्टिकरण की तिकड़ी बताते हुए शाह ने कहा कि ये दल रामनवमी जुलूस नहीं निकालने देते. सीएए का विरोध करते हैं. उन्होंने कहा, ये लोग हैदराबाद मुक्ति दिवस (17 सितंबर) नहीं मनाने देते. ये तेलंगाना को शरिया और कुरान के आधार पर चलाना चाहते हैं. शाह ने दावा किया कि भाजपा इस बार तेलंगाना की 17 में से 10 सीट जीतेगी. शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी जो कहते हैं, वो करते हैं. राहुल गांधी की गारंटी सूरज डूबने तक भी नहीं चलती.
कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर निर्माण रोका: शाह ने कहा कि कांग्रेस ने 70 साल तक राम मंदिर निर्माण रोका, लेकिन मोदी ने न्यायालय में मामले में जीत के साथ केवल पांच साल में भूमि पूजन किया.
सत्ता में आए तो अतिरिक्त आरक्षण समाप्त करेंगे
अमित शाह ने कहा, कांग्रेस कहती है कि मोदी आरक्षण समाप्त कर देंगे, लेकिन उन्होंने पिछले 10 साल में पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में रहते हुए ऐसा कुछ नहीं किया. हालांकि कांग्रेस ने मुसलमानों को चार प्रतिशत आरक्षण देकर एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण में सेंध लगाई. उन्होंने दावा किया कि भाजपा सत्ता में आई तो मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर देगी और एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण बढ़ाएगी.