नई दिल्ली: कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सोमवार को लोगों को आश्वासन दिया कि पार्टी द्वारा जारी चुनाव घोषणापत्र की गारंटियां इस मुश्किल समय में उनकी परिस्थितियों को बदल देंगी.
एक वीडियो संदेश जारी कर उन्होंने कहा कि देश की महिलाएं कठिन समय का सामना कर रही हैं और पार्टी की महालक्ष्मी योजना उनके जीवन में वरदान साबित होगी. सोनिया ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर आधुनिक भारत के निर्माण तक महिलाओं ने बहुत बड़ा योगदान दिया है.
लेकिन, आज हमारी महिलाएं भीषण महंगाई के बीच संकट का सामना कर रही हैं. उनकी मेहनत व तपस्या को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस एक क्रांतिकारी गारंटी के साथ आई है. चौथे दौर में मतदान करने वालों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना गरीब परिवार की एक महिला को हर साल एक लाख रुपये की गारंटी देती है. कांग्रेस की गारंटियों ने पहले ही कर्नाटक व तेलंगाना में करोड़ों परिवारों के जीवन को बदल दिया है, जहां उन्होंने इस योजना को लागू किया है.