महंगी हुई गांव और शहर की सबसे चहेती 7 सीटर कार, कंपनी ने ₹14,000 बढ़ाई कीमत
महिंद्रा इंडिया (Mahindra India) ने इस महीने बोलेरो नियो (Bolero Neo) की कीमतों को अपडेट किया है. 3-लाइन एसयूवी अब 14,000 रुपये तक महंगी हो गई है. इस प्राइस हाइक के साथ बोलेरो नियो 9,94,600 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. कंपनी ने इसे चार वैरिएंट्स में पेश किया है. आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं.
14,000 रुपये की बढ़ोतरी
महिंद्रा बोलेरो नियो को चार वैरिएंट्स N4, N8, N10 और N10 (O) में पेश किया जाता है, जबकि बाद वाले दो वैरिएंट्स की कीमतें अपरिवर्तित बनी हुई हैं. पहले दो वैरिएंट्स की कीमत में क्रमश: 5,000 और 14,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
इंजन पावरट्रेन
इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो बोलेरो नियो 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है. इस ऑयल बर्नर मोटर 100bhp की पावर और 260Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने के लिए ट्यून की गई है, जबकि सभी वैरिएंट मानक के रूप में RWD के रूप में कॉन्फिगर की गई है. N10 (0) बेहतर ऑफ-रोडिंग कौशल के लिए मल्टी-टेरेन टेक्नोलॉजी के साथ आती है.
1 स्टार सेफ्टी रेटिंग
इसके सेफ्टी की बात करें तो ग्लोबल NCAP ने हाल ही में महिंद्रा बोलेरो नियो का क्रैश टेस्ट परिणाम जारी किया है. टेस्टिंग में यह एसयूवी सिर्फ 1 स्टार स्कोर कर पाई है.