रायपुर: निगम ने चलाया बुलडोजर, निजी जमीन पर अवैध कब्जा
रायपुर: राजधानी में अवैध प्लॉटिंग पर नगर निगम द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता एवं जोन- 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय में 5 एकड़ निजी जमीन पर हो रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई कर रोक लगाई गई. इसी तरह जोन-1 के यतियतनलाल वार्ड के गोंदवारा में अनुग्रह सोसायटी के पास करीब 3 एकड़ निजी भूमि पर बनाई गई सड़क को तोड़ा गया.
भूमाफियाओं की जानकारी लेने तहसीलदार को पत्र
निगम जोन-1 व 8 कमिश्नर ने बताया कि नगर निवेश विभाग के माध्यम से तहसीलदार को पत्र लिखकर निजी जमीन के मालिकों की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाने को कहा गया है. जानकारी आते ही राज्य शासन के अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार अवैध प्लॉटिंगकर्ताओं के विरुद्ध संबंधित पुलिस थाना में नामजद एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी.
नींव व सड़क को तोड़ा
वीर सावरकर नगर वार्ड के हीरापुर जरवाय में करीब लगभग 5 एकड़ निजी जमीन पर अवैध मुरुम रोड व नींव को थ्रीडी से तोड़ा गया. वहीं, गोंदवारा में अनुग्रह सोसायटी के पास लगभग 3 एकड़ जमीन पर मुरुम वाले रोड को जेसीबी मशीन से काटकर आवागमन बाधित किया.