दिल्ली. पांचवें चरण के मतदान से एक दिन पहले तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम चुनाव 2024 में सबसे अधिक रैली और रोड शो करने का रिकार्ड बनाने वाले नेता रहे हैं. उन्होंने 150 से अधिक रैली और रोड शो किये. जबकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस दौरान 50 रैली रोड शो किये. कांग्रेस की ओर से उनके अलावा सबसे अधिक रैली और रोड शो करने वालों में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खरगे और प्रियंका गांधी रहीं. वहीं, भाजपा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा सबसे बड़े स्टार प्रचारकों में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहे. प्रधानमंत्री और भाजपा के इन तीन नेताओं ने मिलकर 450 से अधिक रैली- रोड शो किये हैं. जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी की कुल रैली रोड शो की संख्या 130 तक रही.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें चरण के मतदान से पहले तक 136 रैली और 17 रोड शो किये. उन्होंने कुल 153 रैली रोड शो किये. उनके बाद भाजपा में सबसे अधिक रैली रोड शो करने वाले नेता के रूप में उम्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहे हैं. उन्होंने 120 रैली और 11 रोड शो के साथ कुल 131 रैली – रोड शो किये. पांचवें चरण के पहले तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 84 रैली और 23 रोड शो किये. उनकी रैली रोड शो की संख्या 107 रही. यह माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री यह जानते हैं कि उन्होंने जो 400 सीट पार का नारा दिया है. वह उनकी सक्रियता के बिना हासिल नहीं किया जा सकता है. यही वजह है कि उन्होंने इस चुनाव में सबसे अधिक रैली और रोड शो किये हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आम चुनान में पांचवें चरण के चुनाव से पहले तक कुल 48 रैली औ 2 रोड शो किये. वह कांग्रेस की ओर से 50 रैली रोड शो करने वाले अकेले बड़े नेता रहे हैं. उनके बाद कांग्रेस की ओर से सबसे बड़ी स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी रही हैं. उन्होंने कुल 41 रैली रोड शो किये हैं. उन्होंने 32 रैली की और 9 रोड शो किये. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इस दौरान 39 रैली की. कांग्रेस नेताओं की रैली रोड शो की संख्या कम होने पर कांग्रेस के एक नेता ने कहा कि उनकी पार्टी इंडिया गठबंधन के अंतर्गत चुनाव लड़ रह है. हम अपने गठबंधन में सहयोगी दल की क्षमता और योग्यता पर भी विश्वास करते हैं. यही वजह है कि उन स्थानों पर ही हमारे नेताओं ने रैली और रोड शो किये.