रायपुर: फिल्टर प्लांट के 100 से अधिक सभी वाल्वों का करे मेंटेनेंस
रायपुर: गर्मी में पेयजल की संकट को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने रावणभाठा फिल्टर प्लांट में कार्यपालन अभियंता व कर्मचारियों की बैठक ली. इसमें ग्रीष्मकालीन पेयजल व्यवस्था की समीक्षा कर जानकारी ली. इस दौरान एमआईसी सदस्य प्रतिनिधि उपस्थित थे.
प्रेशर की समस्या का एक सप्ताह होगा समाधान: महापौर एजाज ढेबर ने कार्यपालन अभियंता को अमृत मिशन की पाइपलाइनों से वार्ड में लो प्रेशर से जल आपूर्ति होने की समस्या का एक सप्ताह में समाधान के निर्देश दिए. साथ ही, विभिन्न स्थानों पर बोर खनन से संबंधित कार्यो को शीघ्र करवाकर वार्डवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाने को कहा.
आरडीए से जलकर वसूलने पर हुई चर्चा
बैठक में अधिकारियों से निगम क्षेत्र के 45 जलागारों के क्षेत्र के अतिरिक्त आरडीए, कौशल्या विहार क्षेत्र, हाउसिंग बोर्ड, बोरियाकला, बोरियाखुर्द, छत्तीसगढ़ विधानसभा, सरोना, महालेखाकार कार्यालय में पेयजल की व्यवस्था एवं जलकर वसूली की कार्रवाई के संबंध में चर्चा कर जानकारी ली गई. महापौर ने बारिश में पानी की आपूर्ति की तैयारी करने के निर्देश दिए और रावणभाठा फिल्टर प्लांट के लगभग 100 से अधिक वाल्व की स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान अधिकारियों को सभी 100 से अधिक वाल्वों का अच्छी तरह से मेंटेनेंस करने के निर्देश दिए.
ताकि बारिश के दौरान व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो. महापौर ने एलम एवं फिटकरी के फिल्टर प्लांट में उपलब्धता के संबंध में कार्यपालन अभियंता से जानकारी ली. वहीं पावर पंपों की वर्तमान स्थिति की जानकारी भी ली.