केदारनाथ धाम 15 दिन में चार लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
देहरादून. केदारनाथ में इस बार दर्शन के लिए रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बार 10 मई से 24 मई तक 15 दिन में ही चार लाख 47 हजार यात्री केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं.
स्थिति यह है कि 2013 की आपदा से पहले जितने यात्री पूरे यात्राकाल में आते थे, उतने इस बार लगभग 20 दिन में ही दर्शन कर लेंगे. 2012 में पूरे छह महीने के यात्राकाल में पांच लाख 73 हजार यात्री केदारनाथ आए थे.
जून 2013 में जब केदारनाथ में आपदा आई तो यात्रा ठप हो गई थी. इसके बाद केदारनाथ यात्रा को लेकर संशय बना हुआ था, तब ऐसा लग रहा था कि केदारनाथ में अब कम संख्या में श्रद्धालु आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है, केदारनाथ के प्रति देश-विदेश के श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ती जा रही है. हर साल केदारनाथ यात्रा नए रिकॉर्ड बना रही है. इस साल केदारनाथ मंदिर के कपाट 10 मई को खुले थे.
16 किलोमीटर पैदल दूरी तय कर पहुंचते हैं
बदरीनाथ मंदिर तक सीधे वाहन की सुविधा है, जबकि केदारनाथ धाम के लिए गौरीकुंड से करीब 16 किलोमीटर की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है. यह रास्ता कई जगह खड़ी चढ़ाई वाला है.
यात्रियों के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था
यात्रा के नोडल अधिकारी आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा ने बताया कि पिछले साल आठ लाख यात्रियों ने कॉमर्शियल वाहनों से चारधाम की यात्रा की थी. बाकी यात्री अपने वाहनों से धामों तक पहुंचे हैं. बताया कि इस बार भी कॉमर्शियल वाहनों से दो लाख से ज्यादा यात्री चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. यात्रियों के लिए पर्याप्त वाहनों की व्यवस्था की गई है.
पहले बदरीनाथ जाते थे सबसे अधिक श्रद्धालु
पहले चारधाम में सबसे ज्यादा यात्री बदरीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए आते थे, लेकिन अब केदारनाथ धाम में बद्रीनाथ से ज्यादा यात्री आ रहे हैं. पिछले साल यात्रा सीजन में केदारनाथ के दर्शन के लिए 19 लाख 61 हजार यात्री आए थे और बदरीनाथ के दर्शन 18 लाख 34 हजार श्रद्धालुओं ने किए थे.