दुर्ग में जल्द होंगे दो नए ऑटोनोमस कॉलेज
भिलाई . दुर्ग जिले में साइंस कॉलेज के बाद अब दो और कॉलेज ऑटोनोमस होंगे, जिनमें नई शिक्षा नीति के तहत सेमेस्टर सिस्टम से पढ़ाई होगी. उच्च शिक्षा विभाग प्रदेश में कुल 50 कॉलेजों को ऑटोनोमस संस्था का दर्जा देकर एनईपी से जोड़ने की योजना पर काम कर रहा है.
इसको लेकर क्षेत्रीय अपर संचालक उच्च शिक्षा से श्रेष्ठ कॉलेजों की जानकारी मांगी गई है. सत्र 2025-26 तक दुर्ग जिले में नए ऑटोनोमस कॉलेजों का रास्ता साफ हो जाएगा. दुर्ग जिले के शासकीय गर्ल्स कॉलेज दुर्ग, वैशाली नगर, भिलाई-3 खूबचंद कॉलेज और उतई कॉलेज से इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर जानकारियां मांगी गई हैं. विभाग ने कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से जो जानकारी भेजी है, उसमें गर्ल्स कॉलेज दुर्ग के सबसे पहले स्वशासी होने की कयास लगाई जा रही है.
यूजीसी ने बदले नियम
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने कॉलेजों को ऑटोनोमस का दर्ज देने के लिए नियमों को शिथिल कर दिया है. पहले यूजीसी सिर्फ नैक का ए ग्रेड हासिल करने वाले कॉलेजों को ही आटोनोमस देती थी, लेकिन अब नैक का मूल्यांकन ही आटोनोमस संस्थान के लिए काफी होगा.
नैक ए ग्रेड का बंधन हटने के बाद दुर्ग जिले के चार बड़े कॉलेज आटोनोमस संस्थान के दायरे में आ जाएंगे. इसमें दुर्ग का शासकीय गर्ल्स कॉलेज पहले पायदान पर है, जिसको उच्च शिक्षा विभाग ने आटोनोमस करने का इरादा कर लिया है.
नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश में अभी तक सिर्फ 8 कॉलेजों को ही ऑटोनोमस संस्थान बनाया गया है. इसमें जिले के लीड कॉलेज शामिल हैं. उच्च शिक्षा विभाग ने इस संया को बढ़ाकर 50 तक करने का लक्ष्य रखा है. अगले साल प्रदेश में 25 नए ऑटोनोमस संस्थान की शुरुआत होगी. इसकी तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है. बैठकों का दौर जारी है. बालोद, बेमेतरा और राजनांदगांव जिले के कॉलेजों से भी जानकारियां मांगी गई हैं. जल्द ही उच्च शिक्षा आयुक्त इस संबंध में बैठक लेंगी.