नई दिल्ली. चोरी, लूट व गुम हुए मोबाइल फोन खोजने में सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआईआर) पोर्टल काफी मददगार साबित हो रहा है.
इसकी मदद से अब तक पूरे देश में दिल्ली में सबसे ज्यादा मोबाइल फोन ट्रेस (3.4 लाख) व ब्लॉक (5.5 लाख) किए गए हैं. मोबाइल फोन ट्रेसिंग की इस तकनीक की मदद से शाहदरा जिला पुलिस ने गत दो माह में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा व मध्य प्रदेश से कुल 211 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 130 से ज्यादा लोगों से पूछताछ के बाद 11 लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले में चोरी, लूटे या गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायतों की जांच व बरामदगी के लिए 12 टीमें बनाई थीं. 15 मार्च से टीम ने जांच शुरू की. इस दौरान टेक्निकल सर्विलांस टीम की मदद ली और सीईआईआर पोर्टल से सभी चोरी, गुम हुए व लूटे मोबाइल फोन को ब्लैकलिस्ट करने के बाद उनकी ट्रेसिंग शुरू की गई. इस दौरान कुछ चोरी हुए मोबाइल फोन की सीडीआर इत्यादि निकालने के साथ ही स्थानीय सूत्रों की भी मदद ली गई.
ऐसे करें शिकायत
● मोबाइल फोन चोरी या गुम होने पर तत्काल www.ceir.Gov.in पर जाएं
● वेबपोर्टल पर चोरी मोबाइल फोन ब्लॉक करने का विकल्प चुनें
● यहां आईएमईआई नंबर समेत अन्य मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराएं और ब्लॉक कर दें
● इसके बाद समय समय पर स्थिति की जांच करते रहें
● मोबाइल फोन मिलने के बाद पोर्टल पर जाकर अनब्लॉक करें
● ये सारी प्रक्रिया नो योर मोबाइल (केवाईएम) एप या 14422 पर कॉल करके भी पूरी कर सकते हैं