रायपुर:अब सिर पकड़ रहे दुकानदार, सामान खरीदकर थमा गए थाईलैंड का सिक्का
रायपुर: कुछ दिनों से राजधानी के मोहल्लों की छोटी-छोटी दुकानों में थाईलैंड का सिक्का चलन में है. भारतीय सिक्के के साथ इन सिक्कों को भी लोग सामान खरीदकर दुकानदारों को थमा दे रहे हैं. यह मामला छोटे दुकानदारों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है. थाईलैंड का सिक्का देखने में सामान्य भारतीय सिक्के जैसा ही लगता है, लेकिन इसमें एक महत्वपूर्ण अंतर ये है कि सिक्के में रार्ष्ट्रीय प्रतीक चिह्न अलग-अलग है. सिक्के के नीचे एक अंकित है जो भारतीय सिक्कों से अलग है. थाईलैंड के सिक्के में वहां के शासक का फोटो है.
आसानी से ले लेते हैं दुकानदार: गांव और मोहल्लों के छोटे दुकानदार, जो अक्सर सिक्कों की बारीकियों को पहचानने में सक्षम नहीं है, वे इस धोखाधड़ी का शिकार हो रहे हैं. जब कोई व्यक्ति इन सिक्कों को लाता है, तो वे जांच नहीं करते और आसानी से इन सिक्कों को स्वीकार कर लेते हैं. पुरानी बस्ती में एक दुकानदार को करीब 20 सिक्का किसी आदमी ने लाकर दिया और कहा भारत का नया सिक्का है. उस दुकानदार ने नया सिक्का समझकर रख लिया.
भारतीय एक रुपए की वैल्यू थाईलैड में 0.44 पैसा
भारत का एक रुपए थाइलैंड में 0.44 पैसा है. जबकि, थाईलैंड का एक रुपए का सिक्का 2.27 रुपए है. थाईलैंड के इस सिक्के को रोकने के लिए सरकारी अमले ने अभी तक कोई प्रयास शुरू नहीं किया है.