नई दिल्ली: एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के अनुमानों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने आवास पर सात बैठकें कीं. इनमें अधिकारियों को आग की घटनाएं रोकने और लू से बचाव के उपाय करने का आदेश दिया. साथ ही पर्यावरण दिवस को बड़े स्तर पर मनाने की तैयारियों तथा नई सरकार के पहले सौ दिन के एजेंडे पर अफसरों से चर्चा की.
प्रधानमंत्री 30 मई को चुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद कन्याकुमारी स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल चले गए थे. वहां 48 घंटे की ध्यान साधना के बाद वे शनिवार रात दिल्ली लौटे. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी ने रविवार सुबह अपने आवास पर सबसे पहले चक्रवात रेमल के प्रभाव को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने प्रभावित राज्यों में चक्रवात की स्थिति की जानकारी ली.
उन्होंने मिजोरम, असम, मणिपुर, मेघालय और त्रिपुरा में भूस्खलन और बाढ़ के कारण लोगों को पहुंचे नुकसान, घरों और संपत्तियों की क्षति की भी उन्होंने जानकारी ली. मोदी ने कहा कि केंद्र चक्रवात से प्रभावित राज्यों की मदद कर रहा है. गृह मंत्रालय स्थिति की निगरानी करने के साथ राज्यों को सहायता प्रदान करे.
अग्नि और विद्युत सुरक्षा ऑडिट नियमित रूप से करें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बैठक देश में चल रही लू को लेकर की. उन्होंने भीषण गर्मी की स्थिति और मानसून की तैयारियों की भी जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि नियमित रूप से अग्नि और विद्युत का ऑडिट करें, क्योंकि इस वर्ष देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी सामान्य से अधिक पड़ने का अनुमान जताया गया है.