जम्मू में भी आतंकियों के मददगारों की संपत्ति जब्त होगी
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में बस यात्रियों पर हमले के बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों संग बैठक कर जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा की समीक्षा की. बैठक में निर्णय लिया गया कि अब कश्मीर की तर्ज पर जम्मू में भी आतंकियों के मददगारोें की संपत्ति जब्त की जाएगी.
वहीं, गृह मंत्री ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति और अमरनाथ यात्रा की तैयारी की समीक्षा के लिए 16 जून को नॉर्थ ब्लॉक में एक बैठक बुलाई है. गृह मंत्री नेे आतंकवादियों के मददगारों के खिलाफ सख्ती के निर्देश दिए हैं. सूत्रों के अनुसार, अब जम्मू में भी आतंकवादियों के समर्थकों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी. वहीं, सूत्रों ने यह भी जानकारी दी कि अमरनाथ यात्रा के लिए 500 से ज्यादा कंपनियां तैनात होंगी. सुरक्षा और रक्षा एजेंसी की बैठक में ये बड़े फैसले लिए गए हैं.
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर सुरक्षा कड़ी रहेगी : केंद्रीय गृह मंत्रालय में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के बीच एक अलग बैठक हुई. इस दौरान जम्मू के वर्तमान हालात पर चर्चा हुई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वहां 21 जून को होने वाली संभावित यात्रा एवं अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा हालात की समीक्षा की गई.
सीमापार से घसपैठ बढ़ी : बैठक में स्पष्ट तौर पर बताया गया कि पिछले दिनों जम्मू से जुड़े अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर के जरिए भारत में घुसपैठ लगातार बढ़ गई है. सूत्रों ने कहा, प्रस्तावित अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देना चाहती है.