लोहा कारोबारी से 43 लाख की धोखाधड़ी
रायपुर: एक स्टील कंपनी का एजेंट बनकर राजधानी के एक लोहा कारोबारी से लाखों रुपए ठग लिया गया. इसकी शिकायत पर पंडरी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है. पुलिस के मुताबिक आमासिवनी निवासी किशोर राजदेव का राजदेव स्टील्स एवं अलायंस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लोहे का कारोबार है. कुछ दिन पहले एक संजय सिंह नाम के व्यक्ति ने किशोर की पत्नी सुधा के मोबाइल नंबर पर कॉल किया.
उसने खुद को श्री पारसनाथ री रोलिंग मिल्स लिमिटेड पश्चिम बंगाल का एजेंट बताया. साथ ही उसने सस्ते में बिलेट(लोहे का कच्चा माल) बेचने की जानकारी दी. इसके बाद सुधा ने 42 हजार 500 रुपए प्रति टन के हिसाब से 130 मीट्रिक टन लोहा खरीदने का सौदा किया. इसके बाद संजय ने बिल और ई-वे बिल भेजकर कुल 43 लाख 23 हजार 233 रुपए अपने बैंक खाते में जमा करवा लिए. इसके बाद जब राजदेव स्टील से माल के लिए ट्रक भेजा गया, तो उस दौरान किशोर ने जीएसटी चेक किया, तो उसमें कई तरह की गड़बड़ियां नजर आई.
इसके बाद किशोर ने श्री पारसनाथ री रोलिंग मिल्स लिमिटेड के एकाउंटेड आलोक शर्मा को कॉल किया और एडवांस राशि के बारे में बताया. आलोक ने राशि मिलने से इनकार कर दिया. उसने बताया जो राशि संजय को दी गई है, वह उन्हें नहीं मिली है. इसके बाद खुलासा हुआ कि संजय ने श्रीपारस नाथ रोलिंग के नाम पर जो बैंक खाता दिया था, वह सुषमा कुमारी के नाम से था. किशोर को ठगी का एहसास हुआ. उन्होंने पंडरी थाने में शिकायत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है.