पेरिस ओलंपिक खेलों पर भीषण गर्मी का खतरा
नई दिल्ली. आगामी पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान अत्यधिक गर्मी से एथलीटों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरे की आशंका जताई गई है. ‘रिंग्स ऑफ फायर’ नामक एक नई रिपोर्ट में इन खतरों का विस्तृत विश्लेषण किया गया है, जिसमें बताया गया है कि एथलीटों को भीषण गर्मी के कारण जानलेवा स्थितियों का सामना करना पड़ सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, 2023 अब तक का सबसे गर्म वर्ष रहा और 2024 की शुरुआत भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के साथ हुई. इस साल जनवरी रिकॉर्ड में दर्ज सबसे गर्म जनवरी था. जलवायु परिवर्तन के चलते तापमान में हो रही लगातार वृद्धि के कारण पेरिस ओलंपिक के दौरान भीषण गर्मी की संभावना जताई जा रही है. पेरिस में जुलाई-अगस्त के दौरान तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से अधिक और आर्द्रता 70 तक पहुंचने की संभावना है.
टोकियो ओलंपिक के दौरान भीषण गर्मी के कारण एथलीटों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था और पेरिस में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है. इस संदर्भ में न्यूजीलैंड की फुटबॉल खिलाड़ी केटी रूड ने कहा, हमारी जलवायु जिस तेजी से बिगड़ रही है, यह देखना भयावह है.
आगे, ग्रेट ब्रिटेन के रग्बी खिलाड़ी जेमी फार्नडेल ने चिंता जताई कि यदि हालात बहुत खतरनाक होते हैं, तो मौत का जोखिम भी हो सकता है. रिपोर्ट में बताया गया है कि अत्यधिक गर्मी के कारण एथलीटों को नींद में खलल, प्रदर्शन में कमी, और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. जापानी रेस वॉकर युसुके सुज़ुकी ने बताया कि कैसे गर्मी से जुड़ी अस्वस्थता के लंबे समय तक रहने वाले परिणामों ने उनके टोक्यो ओलंपिक के सपनों को चकनाचूर कर दिया था. इस रिपोर्ट में 2003 की लू का जिक्र किया गया है, जिसने फ्रांस में 14,000 से अधिक लोगों की जान ली थी. इसके बाद के वर्षों में 42 डिग्री सेल्सियस से भी ज्यादा तापमान दर्ज किया गया है. पेरिस ओलंपिक के दौरान भी ऐसे ही खतरनाक तापमान की संभावना है.