एंटी करप्शन ब्रांच ने दिल्ली नगर निगम में तैनात एक जूनियर इंजीनियर और बेलदार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी निगम के शाहदरा नॉर्थ जोन में तैनात हैं. पुलिस ने भ्रष्टाचार की धारा में केस दर्ज किया है.
संयुक्त पुलिस आयुक्त मधुर वर्मा ने बताया कि 18 जून को एक बिल्डर ने एंटी करप्शन ब्रांच के कार्यालय में आकर शिकायत दी. उसने बताया कि निगम का एक बेलदार सुदर्शन उर्फ राजबीर निर्माण कार्य के बदले 15 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है. उसने जब सुदर्शन के खिलाफ निगम के जूनियर इंजीनियर से शिकायत दी तो दोनों की मिलीभगत सामने आई. एसीपी राकेश आहूजा, इंस्पेक्टर रणवीर, इंस्पेक्टर अमरजीत, हेड कांस्टेबल विवेक,अनूप, जगदीप और सुनील को शिकायत पर कार्रवाई का जिम्मा सौंपा गया.
एसीबी की पूछताछ में बेलदार ने बताया कि उसने शिकायतकर्ता से शाहदरा (नॉर्थ) जोन में तैनात जूनियर इंजीनियर गौरव गर्ग के कहने पर रिश्वत मांगी थी. इसके बाद एसीबी की टीम गौरव के कार्यालय पर पहुंची. टीम ने गौरव से पूछताछ की, लेकिन वह कोई ठोस जवाब नहीं दे सका. एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 50 हजार रुपये बरामद हुए.