रायपुर: कारा और निमोरा एसटीपी से हर साल 84 लाख रुपए का पानी बेचेगा निगम
रायपुर: नगर निगम अब कारा और निमोरा सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) से निकलने वाले पानी को बेचकर हर साल 84 लाख रुपए कमाएगा. कई सालों के इंतजार के बाद आलोक फेरो एलायज लिमिटेड ने पानी खरीदने के लिए तैयार हुआ है. इस कंपनी के साथ बुधवार को निगम के साथ एमओयू हुआ. इसके तहत कारा और निमोरा एसटीपी से 4 एमएलडी पानी खरीदेगा. शर्तों के अनुसार, एक एमएलडी का रेट 6 हजार रुपए में तय हुआ है.
पिछले दो सालों से इन दोनों एसटीपी से 40 लाख लीटर बह रहा था, अब उसका उपयोग हो सकेगा. बता दें कि निगम की मेयर इन काउंसिल की बैठक में हीरा ग्रुप की इकाई आलोक फेरो एलायज लिमि को एसटीपी का पानी बेचने का प्रस्ताव पारित हुआ था, जिस पर अमल करते हुए निगम प्रशासन ने इस कंपनी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किया. एसटीपी के 4 एमएलडी पानी का उपयोग कंपनी अपने औद्योगिक उपयोग में करेगी.
निगम मुयालय में एमओयू के दौरान निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा सहित हीरा ग्रुप के डायरेक्टर अजय दुबे, अपर आयुक्त विनोद पाण्डेय, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश शर्मा, स्वच्छ भारत मिशन के कार्यपालन अभियंता रघुमणी प्रधान, सहायक अभियंता योगेश कडु एवं जोन के अधिकारी मौजूद थे.
स्मार्ट सिटी योजना से 9 करोड़ से ज्यादा में बना
कारा और निमोरा में एसटीपी लगाने में 8 करोड़ रुपए से ज्यादा लगा है. अब निगम कारा एसटीपी से 1 एमएलडी और निमोरा एसटीपी से 3 एमएलडी कुल 4 एमएलडी पानी हर साल बेचेगा. इससे निगम को 84 लाख रुपए का राजस्व मिलेगा. इन दोनों प्लांटों का लोकार्पण कांग्रेस सरकार में हुआ था, तब लाखों लीटर पानी बहाया जा रहा था. निगम के अधिकारियों के अनुसार मुयमंत्री विष्णुदेव साय के आदेश पर उपमुयमंत्री नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव के निर्देश पर एसटीपी के पानी का उपयोग औद्योगिक इकाइयों में कराने के लिए पहला एग्रीमेंट साइन हुआ.