तकनीकी

मात्र 20 हजार रुपये में HP का टच-स्क्रीन वाला लैपटॉप, इस डील से चूके तो पछताएंगे

भरोसेमंद टेक ब्रैंड HP के लैपटॉप दमदार बिल्ड-क्वॉलिटी के साथ आते हैं और प्रीमियम फीचर्स ऑफर करते हैं. अगर आपको लगता है कि दमदार लैपटॉप या नोटबुक खरीदने के लिए आपको बड़ी रकम खर्च करने की जरूरत है तो आप गलत हैं. हम बेहद खास डील लेकर आए हैं, जिसमें टच-स्क्रीन वाला HP Chromebook मॉडल 20 हजार रुपये के करीब कीमत पर खरीदा जा सकता है.


रोजमर्रा की जरूरतों के लिए Chromebook खरीदना बेस्ट है और HP का क्रोमबुक ढेरों फीचर्स और कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ आता है. इसपर ओरिजनल कीमत के मुकाबले 40 प्रतिशत डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart की ओर से दिया जा रहा है. चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ ग्राहकों को अलग से डिस्काउंट मिल रहा है और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी दिया गया है.


HP Chromebook पर मिल रहे हैं ये ऑफर्स


फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए HP Touch Chromebook (2024) को 21,990 रुपये कीमत पर लिस्ट किया गया है. इस डिवाइस के लिए ICICI Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान की स्थिति में 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, Flipkart Axis Bank Card से भुगतान की स्थिति में 5 पर्सेंट कैशबैक दिया गया है. इन ऑफर्स के साथ क्रोमबुक की कीमत 20,000 रुपये के करीब रह जाएगी.

अन्य चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ भी 10 प्रतिशत तक डिस्काउंट का फायदा फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है. ग्राहकों को पुराना डिवाइस एक्सचेंज करने की स्थिति में 13,500 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट मिल सकता है. कंपनी डिवाइस पर 1 साल की वारंटी दे रही है.


HP Touch Chromebook के स्पेसिफिकेशंस क्रोमबुक में 11.6 इंच का HD (1366×768 पिक्सल) IPS एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 220nits की ब्राइटनेस ऑफर करता है और एक टचस्क्रीन डिस्प्ले है. क्रोमबुक में MediaTek MT8183 प्रोसेसर दिया गया है और 4 GB eMMC रैम के साथ 32 GB EMMC स्टोरेज मिलता है. ChromeOS के साथ आने वाले नोटबुक में USB 2.0 Type-A और SuperSpeed USB Type-C पोर्ट्स दिए गए हैं. केवल 1.34Kg वजन वाले क्रोमबुक में लंबा बैकअप देने वाली बड़ी बैटरी मिलती है.

Show More

Aaj Tak CG

यह एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्यप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button